टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खतरनाक और सनसनीखेज वारदात पढ़ने और देखने को मिलती है, जहां अवैध संबंध के शक में या प्रेम प्रसंग में पति-पत्नी एक दूसरे के जान के दुश्मन बन बैठते है.एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी है.इसके बाद पुरे इलाके में हडकंप मचा हुआ है.

आरोपी ने पत्नी के प्रेमी पर 10 वार किया

बताया जा रहा है कि अरोपी को अपनी पत्नी के ऊपर शक था कि उसका प्रेम प्रसंग किसी पराये मर्द से चल रही है जब उसको युवक की पहचान हुई तो उसने सीधे कुल्हाड़ी से जाकर उसकी जान ले ली.फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा किया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें पूरा मामला कहां का है

आपको बता दें कि यह पूरा मामला बिहार के पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के बसंत बाग नया टोला का है. मामले में पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा किया है.मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने पत्नी से अफेयर के शक में पड़ोस में रहने वाले 24 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से 10 से अधिक वार किए गए.जिससे राजा मरांडी की मौके पर ही मौत हो गई.

फिलहाल घटना के बाद आरोपी फरार है

फ़िलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फारार है.वहीं पुलिस को शक है कि पति-पत्नी ने मिलकर ही इस घटना को अंजाम दिया है, जिसकी वजह से पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.