टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आये दिन हमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें सुनने को मिलती है.जिसमे विवाद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि ये खून खराबा तक पहुंच जाता है और लोगों की हत्या तक की जाती है.बिहार से आज एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक सनकी आदमी ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक चार साल के बच्चे का प्राइवेट पार्ट काट डाला.इस वारदात से इलाके में हडकंप मचा हुआ है.
पढे कहां का है पूरा मामला
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पटना जिले के मसौढ़ी अनुमंडल के अंदर पुनपुन ब्लॉक का है जहां पति को इस बात की शक था कि उसकी पत्नी का किसी पराये मर्द के साथ अफेयर चल रहा है.इसके बाद उसने गुस्से में आकार उसे आदमी के 4 साल के बच्चे का गुप्तांग काट दिया जिसपर उसे पत्नी के साथ अवैध संबंध कर शक था.मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
अपने ननिहाल आया हुआ था मासूम बच्चा
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्चा अपने ननिहाल आया हुआ था जहां उसके साथ यह वारदात हो गई.बच्चा गांव का भांजा है और उसके पिता गांव के दामाद है. आरोपी गुड्डू पासवान को शक था कि उसकी पत्नी का बच्चे के पिता से अवैध संबंध है.इसी गुस्से का बदला लेने के लिए उसने बच्चे के साथ यह हरकत कर दी.
पढे मामले पर एसएसपी ने क्या जानकारी दी
मामले मे पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुड्डु पासवान ने चॉकलेट का लालच देकर पहले तो बच्चों को अपने पास बुलाया और फिर उसका गुप्तांग लिया काट दिया.जब बच्चा दर्द से कराहने लगा तो आस-पास के लोग आए और घरवालों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद बच्चे को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहे है.

Recent Comments