टीएनपी डेस्क: कॉर्पोरेट जगत में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक नामी टेक कंपनी में HR विभाग की एक बड़ी गलती ने पूरे संगठन में हड़कंप मचा दिया. बताया जा रहा है कि कंपनी के HR टीम ने गलती से CEO समेत करीब 300 कर्मचारियों को Termination ई-मेल भेज दिया.

ई-मेल में लिखा गया था कि आपकी सेवाएं कंपनी में अब आवश्यक नहीं हैं, कृपया अगले 48 घंटों में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी करें. जैसे ही यह मेल कर्मचारियों के इनबॉक्स में पहुंचा, कंपनी में अफरा-तफरी मच गई. कई कर्मचारियों ने अपने मैनेजर और HR को कॉल करने शुरू कर दिए. कुछ ही देर में कंपनी के इंटरनल ग्रुप चैट्स में इस ई-मेल की चर्चा होने लगी. CEO को भी यह मेल मिला, जिससे स्थिति और मज़ेदार हो गई. कंपनी की HR टीम ने कुछ घंटों बाद स्पष्ट करते हुए एक नया मेल भेजा. उसमें लिखा गया "यह एक तकनीकी गलती के कारण हुआ है. कृपया पहले वाले मेल को इग्नोर करें. किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला जायेगा.

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस घटना की स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगीं. यूज़र्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि अब तो HR टीम की ही टर्मिनेशन की बारी है! फिलहाल, कंपनी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.