बिहार(BIHAR): बिहार से ताजा मामला सामने आया है जहां राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना के अजवां बथानी गांव में दर्जन भर से अधिक लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. वहीं युवक को बचाने उसके पिता और भाई पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया. यह मामला 30 जुलाई का बताया जा रहा है. वहीं पूरे बिहार में मॉब लिंचिंग का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से भीड़ युवक को लाठी और डंडे से पीट रही है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की भीड़ द्वारा युवक को लोटा चोरी के आरोप में पीटा जा रहा था.
चोरी का आरोप लगा लाठी-डंडे से पिटाई
इस मामले पर नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने घटना के बारे में बताया कि पीड़ित गोलू कुमार चेचौल गांव का निवासी है. वह 30 जुलाई को बाइक से अजवां बथानी गांव में एक दुकान से कुछ सामान खरीदने पहुंचा था, उस बीच कुछ ग्रामीणों की ओर से उस पर चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना पिता सोमनाथ को दी. जिसके बाद पीड़ित के पिता और भाई मौके पर घटना स्थल पहुंचे और गोलू को बचाने लगे, लेकिन भीड़ ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी. जिसके बाद किसी तरह वह लोग अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकले. और उसके बाद गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत नौबतपुर थाने में की गई है.
दर्जन से अधिक लोगों पर शिकायत दर्ज
घटना में पीड़ित गोलू कुमार की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई है. जिसमें नौबतपुर थाना में दर्जन भर नामजद सहित दर्जन भर से आधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इस मामले के बाद फुलवारीशरीफ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि नौबतपुर थाना अंतर्गत अजवां बथानी गांव में कुछ लोगों के द्वारा तीन युवकों को लाठी डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में घायल के लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Recent Comments