पटना (PATNA) : भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “इनका यही काम है, पवन सिंह कभी हमारे पैर पर गिरे थे, फिर किसी और के पैर पर चले गए. यह लगातार किसी न किसी के पैर में गिरते रहते हैं. बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. कलाकार हैं तो उन्हें कलाकारी करनी चाहिए.”

वहीं आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि जनता से उन्हें जबरदस्त फीडबैक मिल रहा है. 

तेज प्रताप ने कहा कि “जनता से पूछिए, ब्लैक बोर्ड के आने से किस तरह से बदलाव हो रहा है. ब्लैक बोर्ड सबको राह दिखाने का काम कर रहा है. लोग शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्लैक बोर्ड के पास जाते हैं."

प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि “पीला झंडा वाला जो स्कूल बैग लेकर घूम रहा है, वह भी अंततः ब्लैक बोर्ड के पास ही पढ़ने जाएगा. हम जमीन पर काम करते हैं, मुद्दों को उठाते हैं. हम हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले नेता नहीं, बल्कि जमीन पर चलने वाले नेता हैं.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जन स्वराज अभियान से जुड़े नेता उनके कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने पलटवार किया, “कौन मंत्री भ्रष्टाचार कर रहा है? इतना पैसा कहां से आ रहा है कि वह चमका-चमका कर हर जगह खर्च किया जा रहा है.”

छठ पर्व को यूनेस्को में दर्ज कराने की पहल पर प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने की पहल पर तेज प्रताप ने कहा, “यह अच्छी बात है. लोक आस्था का सवाल है और कोई भी इसे आगे बढ़ा रहा है तो यह स्वागत योग्य कदम है.”