पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य में अपने मेगा चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस दौरान वे आरा और नवादा में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद राजधानी पटना में करीब 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. इसे बीजेपी का अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है, जिसके ज़रिए पार्टी पटना की 14 विधानसभा सीटों पर पकड़ मज़बूत करने की रणनीति पर काम कर रही है.
प्रधानमंत्री का रोड शो शाम पांच बजे कदमकुआं स्थित दिनकर चौक से शुरू होगा और नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक पहुंचेगा. पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.
कार्यक्रम के दौरान दस से अधिक स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहाँ प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया जाएगा. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शाम छह बजकर पैंतालीस मिनट पर पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे.
इससे पहले प्रधानमंत्री की पहली सभा आरा में सुबह ग्यारह बजे और दूसरी सभा नवादा में दोपहर एक बजे निर्धारित है. वहीं आगामी कार्यक्रमों के तहत वे तीन नवंबर को सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा चार नवंबर को महिलाओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे.
रोड शो की तैयारी की मुख्य जिम्मेदारी पटना जिला इकाई को सौंपी गई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को कार्यक्रम संचालन का दायित्व दिया गया है. पूरे मार्ग को भगवा रंग में सजाया जा रहा है — जगह-जगह होर्डिंग, बैनर, विशाल कटआउट, फूलों की सजावट और लाइटिंग की गई है.
बीजेपी ने इस आयोजन को “सुपर संडे” नाम दिया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रोड शो के रास्ते में तीस से अधिक स्वागत स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिन पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहेंगे.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रोड शो बिहार चुनाव के अंतिम चरणों से पहले राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकता है और बीजेपी के लिए जन समर्थन का बड़ा प्रदर्शन साबित हो सकता है.

Recent Comments