धनबाद: रंगदारी, धमकी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों का वांक्षित प्रिंस खान का गुर्गा सैफ अब्बास नगवी उर्फ सैफी के वासेपुर स्थित आवास पर शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया.
भगोड़ा प्रिंस खान के गुर्गे के रूप में काम करने वाला सैफी, जो कई अलग-अलग आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा है, आज वासेपुर स्थित उसके आवास पर बैंक मोड़ पुलिस पूरे दलबल के साथ पहुंची. जिसके बाद उसके घर में रखी कुर्सी, पलंग बक्से, बिछावन सहित तमाम सामान जब्त कर अपने साथ ले गई. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments