पूर्णिया(PURNIA):पूर्णिया के कोशी से छोडे गये पानी की वजह से बिहार की सभी नादिया उफान पर हैं और लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है.बायसी प्रखंड अंतर्गत बहने वाली महानंदा, कनकई और परमान जैसी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
कटाव की एक भयावह तस्वीर सामने आई है
वाही बायसी प्रखंड के ताराबाड़ी में कटाव की एक भयावह तस्वीर सामने आई है.जिसको देख कर लोगो का दिल दहल जाएगा.आपको बताये कि यहां पानी का बहाव इतना तेज है कि देखते ही देखते एक मस्जिद कनकई नदी में समा गया.
इस घटना क लाइव वीडियो सामने आया है.
मस्जिद का ढांचा महज कुछ सेकेंड में नदी में समा गया
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे मस्जिद का ढांचा महज कुछ सेकेंड में नदी में समा गया. कटवा का वीडियो बायसी के ताराबाड़ी पंचायत के पश्चिम टोला के ताराबाड़ी की है. इस वीडियो में कनकई नदी के कहर से डरे सहमे लोग किनारे से घरों में भागते और छिपते देखा जा सकता है. ताराबाड़ी पंचायत के पश्चिम टोला ताराबाड़ी में कनकई नदी में मस्जिद ही नहीं बल्कि अब तक दर्जनों घर कनकई की लहरों में जल समाधि ले चुके हैं. वहीं अब इस गांव के दर्जनों घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. कई लोग गांव छोड़कर दूसरे जगह शरण ले रहे हैं.

Recent Comments