बिहार(BIHAR): बिहार के रुपौली विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होने वाला है. जिसके बाद आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. यह विधानसभा उपचुनाव एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधनों के लिए मान-सम्मान का विषय बना हुआ है. बता दे कि इस बार सीट पर कब्जा जमाने वाली बीमा भारती राजद की उम्मीदवार हैं. रुपौली विधानसभा बीमा भारती का ही गढ़ रहा है.
अपनी बेटी को जिताएं
वहीं रूपौली विधानसभा उपचुनाव में एक और नया मोड़ सामने आया है दरअसल बीमा भारती को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थन मिलने को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन पप्पू यादव ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती का खुला समर्थन का एलान कर दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे. दोनों एक दुसरे पर जमकर कटाक्ष भी लगाए थे, लेकिन उन्होंने बीमा भारती का खुला समर्थन देते हुए कहा कि रूपौली की जनता अपनी बेटी को जिताए. उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की गलती भी हुई होगी तो उसको क्षमा कर दें. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पप्पू यादव रूपौली का विकास करेंगे. इस बीच पप्पू यादव ने एक और बयान देते हुए कहा कि वह कांग्रेस की आईडियोलॉजी के साथ हमेशा रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कांग्रेस का जिसका समर्थन होगा वह भी उसी को समर्थन करेंगे.
वहीं आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन है. जहां इंडिया गठबंधन अपनी पुरी ताकत झोंक दी है. इस बीच राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए तेजस्वी यादव रुपौली में जम कर प्रचार कर रहें हैं.

Recent Comments