TNP DESK:-बिहार मे अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. कभी राहगीरों पर हमला तो कभी चलती बस मे लूट पाट की वारदात. एक ऐसा ही मामला बक्सर के चौसा से सामने आया है. जहां पर एक एक्स्प्रेस ट्रेन मे पथराव किया गया है . इस घटना में कई रेलवे यात्री बुरी तरह से घायल हो गए है. ऐसे मे ऐसी ट्रेन की कई बोगियों के शीशे भी टूट गए है .

क्या है पूरी घटना  

दरअसल मामला कुछ इस तरह है की चौसा स्टेशन के पास से गुजर रहे मेमू ट्रेन को रोक कर  एक एक्स्प्रेस को पार किया जा रहा था . तभी मेमू ट्रेन मे बैठे हुए पेसनजेर  को गुस्सा आया और  उन लोगों ने एक्स्प्रेस पर ताबड़तोड़ पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद ट्रेन की 4 ऐसी बोगी  के शीशे टूट गए है . वही एक यात्री के सर पर गंभीर रूप से चोट आई है . तो वही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को हल्की चोटे आई है ।

पथराव के बाद मची अफरा-तफरी  

इस पूरे घटना क्रम के बाद रेलवे ने तत्परता दिखते हुए जच के आदेश दिए है।जबकि  सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस के यात्रियों का मानना है की कुछ यात्री बोगी के गेट के पास भी थे . अचानक से कुछ लोगों ने ऐसी बोगी , बी 2 , बी 3 , बी 4 ,बी 5 पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिस वजह से अचानक हुए पथराव मे  यतिरो के बीच भगदड़ का माहौल हो गया था . कई यात्रियों ने अपने आपको बचाने के लिए ट्रेन के शौचालय और ट्रेन के बीच जोड़ का सहारा लिया.

जांच में  जुटी आरपीएफ की टीम

ट्रेन  मे अचानक हुए पथराव की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम इस पूरे मामले की जनहक मे जुट गई है. घटना के काफी देर बाद तक यात्रियों मे डर माहौल बना रहा . घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार की बात कही गई थी लेकिन , चौसा से पटना के बीच कही भी इलाज संभव नहीं हो पाया.

रिपोर्ट: सुहैब ख़ान