जहानाबाद(JHANABAD): मौसम विभाग के  पूर्वानुमान के अनुसार पूरे जिला में जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण जहानाबाद के सदर अस्पताल में पानी भर गया.  यहाँ  पहली बारिश हुई नहीं की बिहार के स्वास्थ्य विभाग  की पोल खोल कर  रख दी. आपको बताए कि जिस  वार्ड में बारिश का पानी  घुस गया है, उस वार्ड में कई तरह के मरीज का इलाज हो रहा था. इसमे कई बच्चे भी है जिनका इलाज  यहाँ हो रहा है. 

वार्ड में बच्चे भी भर्ती 

जिले में जब जब बारिश होती है तब तब सड़को के साथ सदर अस्पताल परिसर में तो पानी जमा हो ही जाता है. लेकिन अब पानी के जल जमाव की समस्या सदर अस्पताल स्थित वार्डो में भी होने लगी है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से रविवार की सुबह घंटो हुई बारिश के बाद SNCU वार्ड के अंदर तक पानी घुस गया है. इस वक़्त वार्ड के अंदर कई बच्चे अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं. ऐसे में बरिश के पानी जमने से बच्चों के इलाज़ में ख़ासा परेशानी हो सकती है. गौरतलब हो कि सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से  कई कार्य किए गए थे लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही बनी है . हालांकि अस्पताल वालों का कहना है की बारिश के रुकते ही पूरा पानी बाहर निकलवा  दिया था.लकें सवाल यह उठता है की अस्पताल का निर्माण करवाते समय इस बात का ध्यान  क्यों नहीं रखा गया की ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था है. मरीज अस्पताल मे अपना इलाज करवाने जाते है लेकिन, यह सरकार और विभाग की लापरवाही के  कारण कई और बीमारियों को न्योता मिल  जाता है.  इस पूरे घटना से मरीज भी पूरे वक़्त परेशान रहे.