भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर में सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल तीसरी बार गंगा नदी में ध्वस्त हो गिर गया. सुल्तानगंज से अगुवानी घाट की तरफ से नौ और दस नंबर के बीच का हिस्सा गंगा नदी में समा गया.  इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है.

जदयू विधायक ने खड़े किए सवाल

तो वहीं अब जदयू विधायक ने भी पुल गिरने पर सवाल खड़ा किया है. जदयू विधायक डॉ संजीव ने सोशल मीडिया एक के माध्यम से अपने ही सरकार को घेरा है. जेडीयू विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है. अगुवानी सुल्तानगंज में गंगा  निर्माणाधीन पुल फिर तीसरी बार गिरा. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. मैं लगातार बोल रहा था कि फिर गिरेगा लेकिन आज तक किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की. ना अधिकारी पर ,ना एस.पी सिंघला कंपनी और ना ही रोडिक कन्सल्टेंसी पर.

सोशल मीडिया के तहत विधायक ने ढेरों सवाल खड़े किए