रांची (RANCHI): रांची के पूर्व उपायुक्त (DC) छवि रंजन को बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार ने उनका निलंबन आदेश रद्द कर दिया है. अब उनका सस्पेंशन 14 अक्टूबर से प्रभावी रूप से खत्म माना जाएगा. बता दें कि इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी.
जानकारी के मुताबिक, छवि रंजन ने हाल ही में राज्य सरकार को अपने निलंबन समाप्त करने के लिए आवेदन दिया था. सरकार ने इस पर विचार करते हुए सस्पेंशन हटाने का फैसला लिया है.
सस्पेंशन खत्म होने के बाद अब जल्द ही उन्हें किसी विभाग में नई पोस्टिंग दी जा सकती है. छवि रंजन अक्टूबर महीने में जेल से बाहर आए थे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छवि रंजन को लैंड स्कैम से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे इस मामले में कोर्ट से मिली राहत के बाद बाहर हैं और आगे की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.

Recent Comments