गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है.जहां शौचालय के टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूर की मौत हो गयी.वही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.घटना मीरगंज थाना के बड़का गांव कोल्ड स्टोरेज के समीप की है.मृतक का नाम रंजन राम और पवन महतो है. दोनो मज़दूर फुलवरिया थाना के तुरकहा गांव के रहने वाले है.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
बताया जाता है कि मीरगंज के बड़कागांव निवासी असलम मियां अपने घर का शौचालय बनवा रहे थे.दोनो मजदूर रंजन राम और पवन महतो शौचालय के टंकी के अंदर घुसकर सेंटरिंग हटा रहे थे.उसी दौरान दम घुटने से दोनो मजदूर की मौत हो गयी.इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि इसके एक सप्ताह पूर्व भी मांझा थाना के फुलवरिया में शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान दो लोगो की मौत गयी थी.

Recent Comments