पटना(PATNA):बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना बिहार वासियों को नया नया तोहफा दे रहे है.वही बात अगर शिक्षा के क्षेत्र की हो तो एक बार फिर नीतीश कुमार ने कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के बच्चो को बड़ी सौगात दी है जहां बिहार सरकार की ओर से बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति को डबल कर दिया गया है.
नीतीश कुमार ने कक्षा एक से दसवीं तक के बच्चों की छात्रवृति कर दी दुगुनी
आपको बता दें कि कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत अब सामान्य कोटे (अल्पसंख्यक सहित) के छात्रों को सालाना 1800 की जगह 3600 दी जाएगी. इसके लिए इस योजना पर सालाना कुल खर्च 99.21 करोड़ होगा.वही कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए राज्य के सरकारी, सरकारीकृत और सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक स्कूलों और अनुमोदित मदरसा/संस्कृत स्कूलों के सामान्य कोटे के छात्रों के लिए भी छात्रवृत्ति बढ़ाई जा रही है.
बिहार सरकार को इस पर सालाना कुल खर्च 300 करोड़ होगा
चलिए आपको बता देते है कि बिहार सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद बच्चों को कितना फ़ायदा मिलेगा.तो आपको बता दे कि बिहार सरकार की ओर से पहले कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को 600 सालाना दिए जाते थे,जिसको बढ़ाकर 1200 कर दिया गया है. कक्षा 5 से लेकर 6 तक के बच्चों को 1200 प्रति साल दिया जाता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2400 रुपये प्रति साल कर दिया गया है.वही कक्षा 7 से 8 के बच्चों को 1800 मिलते थे जिसको 3600 कर दिया है.सरकार के इस एलान की वजह से बिहार सरकार को इस पर सालाना कुल खर्च 300 करोड़ होगा.

Recent Comments