टीएनपी डेस्क: बिहार के अररिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल कुछ लोग एक युवक के साथ अमानवीय बर्ताव करते नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घटना की निंदा की है और ट्वीट कर बिहार की नीतीश सरकार को घेरा है. राजद के और भी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में अब महाजंगल राज स्थापित हो गया है.
क्या है मामला
वीडियो को देखकर आपको भी लगेगा कि लोगों के मन से पुलिस का डर और खौफ खत्म हो गया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हैं उसके बाद उसका हाथ रस्सी से बांध देते हैं. फिर युवक का पेंट उतार कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल देते हैं. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो जाती है. लेकिन कोई भी व्यक्ति इस अमानवीय कृत घटना को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. बल्कि वहां मौजूद सभी लोग इस घटना का वीडियो बना रहे हैं.
अररिया एसपी ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
वही इस मामले में अररिया एसपी कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि अमानवीयकृत का एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई. उक्त वीडियो में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ लोग रस्सी से बांधकर उसके गुप्तांग में मिर्ची जैसा कोई पदार्थ डालने का अमानवीय कृत कर रहे थे. प्राप्त वायरल वीडियो का तकनीकी शाखा द्वारा सत्यापन किया गया तो उक्त वीडियो अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामनगर का होने की बात पता चला. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों के सत्यापन कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की
बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है. हम और हमारा दल दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते है इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है.

Recent Comments