पटना: राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मां से मोबाइल और निजी खर्च के लिए एक लाख रुपये की मांग की. मां द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर युवक ने गुस्से में आकर मां पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली.

मां ने दर्ज कराई शिकायत 

मां ने घबराकर पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को आलमारी से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और कई जिंदा कारतूस मिले.

थाना प्रभारी ने क्या बताया 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के पास हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं था. इसके बाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी अमन कुछ समय से नशे की लत में पड़ गया था और आए दिन घर में विवाद करता था  मां का कहना है कि बेटे का व्यवहार काफी हिंसक हो चुका था और वह अक्सर पैसे की मांग करता था.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया.फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है. लोगों का कहना है कि समाज में बढ़ती आपराधिक प्रवृत्तियों पर सख्त कार्रवाई और पारिवारिक जागरूकता की जरूरत है, ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.