बक्सर(BUXER):डॉक्टर को एक सम्मानित प्रोफेशन माना जाता है, जब कोई जिंदगी और मौत से लड़ रहा होता है, तो डॉक्टर के पास ही जाता है, क्योंकि उसे विश्वास होता है कि वो उसको ठीक कर देगा, क्योंकि वो पढ़ा लिखा और सभ्य इंसान है, लेकिन आजकल कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आती है, जो डॉक्टर जैसे सम्मानित प्रोफेशन को भी बदनाम कर देती है.एक ऐसी ही तस्वीर बिहार के बक्सर जिले से सामने आई है.जहां एक डॉक्टर ने शराब के नशे में चिकित्सा प्रभारी से बदतमीजी और मारपीट जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ्तार

आपको बताये कि ये पूरी घटना बक्सर के ब्रह्मपुर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर द्वारा नशे की हालत में चिकित्सा प्रभारी से मारपीट किया गया है.जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने डॉक्टर को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल कराया तो नशे की पुष्टि पाया गया.जिसके बाद नशेड़ी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.

जबरन गलत एटेंड्स बनाने का बना रहा था दबाब

बताया गया की डॉक्टर अमित कुमार शराब के नशे में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव  से पीछे के एटेंड्स को बनाने को लेकर दबाव बना रहे थे.जिसको करने से प्रभारी चिकित्सक द्वारा माना कर दिया गया.इसके बाद डॉक्टर अमित कुमार ने चिकित्सक प्रभारी के साथ मारपीट शुरु कर दी.जिसका बचाव करते हुए अन्य कर्मियो द्वारा इसकी सूचना डायल 112 को दी गई.जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

पढ़ें मामले पर चिकित्सा प्रभारी ने क्या कहा

आपको बताय कि जिस चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण यादव के साथ मारपीट की गई है, वो आर्मी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.फिलहाल ब्रह्मपुर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में चिकित्सा प्रभारी के के पद पर कार्यरत है.मामले पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर अमित कुमार उनके पास नशे की हालत में आए, और अपने पूर्व में जितने दिन अप्सेंट थे उसको बदलकर प्रजेंट करने का दबाब बनाने लगा, जब ऐसा करने से उन्होने मना किया तो पहले तो गाली दिए उसके बाद मारपीट पर उतारू हो गए.