भागलपुर(BHAGALPUR):तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को छात्रों के बीच हुए विवाद के कारण तनाव बढ़ गया छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन कर बुलाया गया और कैंपस में उनकी पिटाई की गई.इस घटना में घायल हुए लालू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABVP के कुछ कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप

घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कुछ कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया गया है.

 विश्वविद्यालय थाना पुलिस और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में यह मारपीट हुई घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई ABVP कार्यकर्ताओं को लालू यादव और उनके साथियों पर हमला करते देखा जा सकता है, छात्र राजद के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया हमारे विश्वविद्यालय अध्यक्ष को बुलाया गया और जैसे ही वे कैंपस पहुंचे, 15-20 ABVP कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से हमला किया. लालू यादव गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

कई दिनों से छात्र राजद और ABVP के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव बना हुआ था

विश्वविद्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से छात्र राजद और ABVP के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव बना हुआ था.दोनों गुट एक-दूसरे पर प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहे है.छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में जारी है विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाकर स्थिति को नियंत्रण में रखा है.