भागलपुर(BHAGLPUR):देवघर में 22 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला का आज 13 वां दिन है।अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर सुलभ और सुरक्षित जलापर्ण किया है।बिहार से झारखंड में प्रवेश करते ही कांवरियों को उनकी हर सुविधाओं का ख्याल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा रखी जा रही है।यही कारण है कि महज 10 दिन में 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण औऱ पूजा अर्चना कर चुके है.
एक पैर से जा रहे है जल चढ़ाने
सावन के महीने में लाखों शिव भक्त भोलेनाथ को जल अर्पण करने रोजाना सुल्तानगंज से पैदल देवघर जाते हैं. लेकिन बिहारशरीफ के रहने वाले अनमोल एक पैर से सुल्तानगंज से देवघर की 105 किलोमीटर की लम्बी दुरी पैदल तय कर भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे हैं. हादसे में अपना एक पैर खोने के बाद भी अनमोल अपना हौसला नहीं खोया है. कच्ची काँमरिया पथ पर अन्य श्रद्धालुओं के साथ अनमोल कदम से कदम मिलाकर देवघर की ओर बढ़े चले जा रहे हैं. आप भी देखिये भगवान भोलेनाथ के इस अनोखे भक्त को.
पहली बार जा रहे है देवघर
एक पैर से लाकर होने के बावजूद भी आलोक ने हार नहीं मानी , वो इस बार पहली दफा बाबा धाम की यात्रा कर रहे है. उनका मानना है की वहाँ जाने के बाद हर किसी को मनोकामना पूर्ण होती है. इस वजह से इस बार मैं भी बाबा केदार्शन के लिए जा रहा हूँ.
रिपोर्ट आलोक झा

Recent Comments