बगहा(BAGHA): वाल्मीकिनगर में सोमवार को अचानक आई बारिश से 9 लोगों से भरी बोलेरो नदी फस गई. इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि एसएसबी 21 वीं वाहिनी एफ कंपनी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को बचा लिया. पूरा मामला वाल्मीकिनगर के सोनहा नदी की है. जहाँ अचानक आई बाढ़ में 9 सैलानी फस गए. यह घटना उस समय हुई जब महाराजगंज और निचलौल (उत्तर प्रदेश) से आए सैलानी वाल्मीकि आश्रम से दर्शन कर लौट रहे थे.
दरअसल 9 सैलानी (05 पुरुष और 04 महिला) बोलेरो में सवार होकर वाल्मीकि आश्रम के दर्शन के बाद वापस जा रहे थे. अचानक सोनहा नदी का जल स्तर बढ़ जाने के कारण उनका वाहन पानी की तेज धार में फंस गया और बहने लगा. इस पर सवार सैलानियों ने घबराकर मदद की गुहार लगाई.
सैलानियों की चीख-पुकार सुनकर एफ कंपनी वाल्मीकि आश्रम कैंप के जवान और अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम में प्रमुख रूप से चंद्रमणि मिताई, सहायक उपनिरीक्षक जीतू कुमार, सोनवाल, मुख्य आरक्षी पुरन चंद, अतुल कुमार, आरक्षी रंजीत किशन, हरिओम कुमार और मंदीप सिंह शामिल थे. इन जवानों ने साहसिकता दिखाते हुए सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनका वाहन भी बहने से बचाया.

Recent Comments