पटना(PATNA): लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर सुरखियों में बने रहते हैं. एक बार फिर तेजप्रताप ने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है जिसकी बाद चर्चा तेज हो गई है. आखिर कौन तेजप्रताप यादव को मारना चाहता है. क्या उनकी जान को खतरा है महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है.
पढ़ें तेजस्वी यादव के बयान पर क्या कहा
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारे साथ जो घटना घटी है मैंने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसमें हमारे दुश्मन का हाथ हो सकता है. इसमें जयचंद का हाथ हो सकता है. उनसे पूछा गया कि आपका भाई तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे उसपर उन्होंने कहा कि चलिए अभी सरकार बनी नहीं है.

Recent Comments