पटना (PATNA) : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महा नवमी के अवसर पर श्रद्धा और विश्वास से भरा एक संदेश साझा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "शक्ति, भक्ति, सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण की मंगलकामनाओं के साथ महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ का आशीर्वाद और कृपा सभी पर बनी रहे. जय माता दी!"

तेजस्वी यादव का यह संदेश उनके समर्थकों और भक्तों के बीच तेज़ी से वायरल हो रहा है. महा नवमी पर देवी सिद्धिदात्री की पूजा का विशेष महत्व है. इस अवसर पर तेजस्वी की धार्मिक भावना लोगों में गूंज रही है. उन्होंने शक्ति और भक्ति के साथ-साथ सामाजिक समरसता और कल्याण का भी संदेश दिया.