पटना(PATNA):बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर तीखे हमले किए. तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके विजन की नकल की है लेकिन अब तक भ्रष्टाचार और बजट प्रबंधन पर जवाब देने से बच रही है.
बजट और घोषणाओं पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा कि 2025-26 का कुल बजट 3,17,000 करोड़ रुपए था. इसके अलावा 58,000 करोड़ सप्लीमेंट्री बजट और आकस्मिक निधि को 12,000 करोड़ से बढ़ाकर 20,000 करोड़ किया गया। इस तरह सरकार के पास 3,95,000 करोड़ रुपए उपलब्ध हैं। इनमें से 2 लाख करोड़ कमिटेड खर्च में जाएंगे, जबकि योजनाओं के लिए मात्र 1.95 लाख करोड़ बचेंगे.
राज्य सरकार बताए बिहार में रेवेन्यू जेनरेशन कितना है
तेजस्वी ने सवाल उठाया कि राज्य सरकार बताए बिहार में रेवेन्यू जेनरेशन कितना है और इसे बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि मई 2025 से अब तक प्रधानमंत्री द्वारा 1.15 लाख करोड़ और मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान 50 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की गई है। कुल मिलाकर 7.08 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा हुई है, जबकि सरकार के पास खर्च करने के लिए 1 लाख करोड़ भी नहीं है.
भ्रष्टाचार पर सीधा आरोप
तेजस्वी यादव ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि 71,000 करोड़ रुपए की लूट हुई है। उन्होंने कहा कि—
“डबल इंजन की सरकार चुनाव के समय महिलाओं को रिश्वत दे रही है और यह रिश्वत प्रधानमंत्री के हाथों से दिलाई जा रही है. उन्होंने नीतीश कुमार को “भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र” बताते हुए कहा कि राज्य में इंजीनियरों और अधिकारियों के घरों से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। तेजस्वी ने यह भी कहा कि वे भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की संपत्ति और काले धन को सार्वजनिक करेंगे.
डिबेट की दी चुनौती
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी अगर उनमें क्षमता है तो मेरे सवालों का जवाब दें.मुख्यमंत्री सामने आएं और डिबेट करें.तब पता चलेगा कि वे सही हैं या नहीं उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव भ्रष्टाचारियों की मिलीभगत से प्रभावित हुए थे, लेकिन इस बार जनता सतर्क है.
प्रधानमंत्री और एनडीए पर हमला
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो भी दिखाया, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार पर 32 घोटालों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अब भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है.अशोक चौधरी के हवन-कीर्तन पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा सिर्फ दो महीने की देर है, जनता पूरा हिसाब लेगी.सरकार में आए तो आर्थिक सशक्तिकरण पर फोकस तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वे बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बिहार के लिए टाइम बम बन चुके हैं, जिन्हें खत्म करना जरूरी है.

Recent Comments