जहानाबाद(JAHANABAD):डॉक्टर का प्रोफेशन बड़ा ही संजीदा और प्रतिष्ठित माना जाता है,क्योंकि डॉक्टर की एक लापरवाही किसी की जान ले सकती है. इसलिए लोगों को डॉक्टर पर भगवान के बराबर ही विश्वास होता है, लेकिन आजकल के मौजूदा दौर में डॉक्टरों की लापरवाही की ऐसी ऐसी तस्वीरें सामने आती है, जिसको देखकर लोग अब डॉक्टर पर भी विश्वास करने से पहले सौ बार सोचते है. बिहार के जहानाबाद से एक ऐसी ही लापरवाही की तस्वीर सामने आई है, जिसको देखकर लोगों को डॉक्टर से भी डर लगने लगा है.
महिला के पेट में लगातार दर्द होने पर हुआ खुलासा
जहानाबाद के सदर अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापारवाही सामने आई है,जहां बीते 25 जुलाई को सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान हुए ऑपरेशन में डॉक्टरों द्वारा एक महिला के पेट में ही तौलिया छोड़ दिया गया था. जिसके बाद से ही महिला को लगातार पेट में दर्द हो रहा था. वहीं महिला जब दोबारा सदर अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर गई तो उन्हें गैस बताकर वापस घर भेज दिया गया, लेकिन जब महिला ने स्कैन कराया तो इस पूरे मामले की सच्चाई सामने निकल कर आ गई.
कुछ भी कहने से बच रहा है अस्पताल प्रबंधन
वहीं इस पूरे मामले में शनिवार को महिला का पीजी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया. जहां महिला के पेट से तौलिया निकाला गया. इस संबंध में परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरो पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हमारे मरीज की जान भी जा सकती थी, लेकिन वक्त रहते हम लोगों ने इन्हें यहां लाकर इनका ऑपरेशन करवाया है. जिससे ऑपरेशन में इनके पेट से तौलिया निकाला गया है और फिलहाल मरीज की स्थिति पहले से बेहतर है. वहीं इस पूरे प्रकरण में सदर अस्पताल प्रशासन अभी भी साफ साफ कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है.

Recent Comments