पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले कल यानी 3 अक्टूबर, शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि यह उनके मौजूदा कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे.सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विभिन्न विभागों के कई अहम प्रस्ताव एजेंडे में शामिल किए गए है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें जनकल्याणकारी योजनाओं, लंबित विकास कार्यों, मानदेय वृद्धि, नई भर्तियों के पदों का सृजन (खासकर शिक्षकों और तकनीकी सहायकों के लिए), महिलाओं को रोजगार से जोड़ने वाली योजनाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित फैसलों पर मुहर लग सकती है.

पढ़े क्यों माना जा रहा है ख़ास

राजनीतिक हलकों में इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.माना जा रहा है कि सरकार आचार संहिता लागू होने से पहले ऐसे कदम उठाना चाहती है, जिससे जनता को सीधा लाभ मिले और सरकार की उपलब्धियों की छवि और मजबूत हो.बीते कुछ महीनों में नीतीश कैबिनेट ने लगातार आम लोगों को राहत देने वाले कई फैसले लिए है. 3 अक्टूबर की बैठक में भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कई लोकप्रिय और चुनावी वर्ष को ध्यान में रखने वाले निर्णय होने की संभावना है.

सरकार जनता के बीच सकारात्मक छवि तलाशने की कोशिश कर रही है

बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब विपक्ष लगातार भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है. ऐसे में आखिरी कैबिनेट बैठक में बड़े फैसलों को मंजूरी देकर नीतीश सरकार जनता के बीच अपनी सकारात्मक और मजबूत करने की छवि तलाशने की कोशिश कर रही है