पटना(PATNA):आज पूरे भारत में SC/ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है.जिसमें राजद,भाकपा माले,भीम आर्मी सहित कई अन्य घटक दलों का समर्थन मिला है. भारत बंद का असर सुबह से ही बिहार के अलग अलग जिलों में असर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज बंद समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर पटना की तरफ जा रही एक स्पेशल ट्रेन को रोक घंटों रेल परिचालन को पूरी तरह से बाधित कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है.इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ बंद समर्थकों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे है नारेबाजी
वहीं रेल परिचालन बाधित होने से आरा में आने जानेवाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.घंटों मसक्कत के बाद किसी तरह से जाम कर रहे बंद समर्थकों को रेल ट्रैक से हटाया गया और रेल परिचालन को पुनः बहाल किया गया है.इस बीच जिले के कई अन्य जगहों से भी बंद के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
जहानाबाद में भी जमकर हो रहा है सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध
वहीं जाहानाबाद में भी पुरे देश में SC/ST के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला के विरोध में आज भारत बंद का आवाहन किया गया है.जिसमें कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था.भारत बंद का असर सुबह से ही बिहार में दिखने लगा है.वहीं जहानाबाद में भी भारत बंद को लेकर एससी एसटी समाज के द्वारा NH-83 और NH- 110 को जामकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
मसौढ़ी में भी प्रदर्शनकारियों ने हाईवे किया जाम
वहीं भारत बंद का असर आज मसौढ़ी में भी देखने को मिला.जहां भारत बंद के दरम्यान पुनपुन में पुरैनियां गांव के पास बिहटा - सरमेरा हाइवे संड़क मार्ग जाम किया गया.भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में दलित महादलितों एवं माले पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क जाम लगा कर आक्रोश पूर्ण नारेबाजी कर रहे हैं. इससे दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई है.

Recent Comments