TNP DESK- बिहार में102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज 102 एंबुलेंस कर्मियों ने 14 जून से सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की थी. लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने शुक्रवार को अपने पूर्व से किया घोषणा को टालते हुए सिर्फ सिविल सर्जन का घेराव और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बातों को पहुंचाने की कोशिश की. जिसके बाद घोषणा के तहत एंबुलेंस कर्मि सिविल सर्जन का घेराव करने पहुंचे. तय समय में कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समीप अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए कार्यालय कक्ष में घुसने का प्रयास कर रहे थे. जिसपर सिविल सर्जन के बॉडीगार्ड ने उन्हे रोक दिया.
इस दौरान एम्बुलेंस कर्मियों और बॉडीगार्ड में काफी देर तक बहस हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. हालांकि अन्य कर्मियों के सहयोग से दोनों को शांत कराया गया. इसके बाद पांच सदस्य टीम सिविल सर्जन डॉ. श्यामा राय को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
बॉडीगार्ड के द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार
प्रदर्शन कर रहे बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सिविल सर्जन के बॉडीगार्ड द्वारा हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उसके बाद उन्होंने बताया की हम लोग को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे थे. यदि तीन दिनों के भीतर हम लोगों का वेतन नहीं दिया गया तो 18 जून से हमलोग सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. जिसकी सारी जवाबदेही सिविल सर्जन की होगी. वही सी एस नालंदा द्वारा मांगों को पूरा करने को लेकर तीन दिन का वक्त मांगा गया है.
रिपोर्ट मो. महमूद आलम

Recent Comments