आरा(ARA): इन दिनों हर राज्य में मानसून की बारिश हो रही है, वहीं भारी बारिश के वज्रपात की भी घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां दो अलग–अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात ठनका गिरने से पांच लोग घायल हो गए. सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
पहली घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव में ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो युवक घायल हो गए.जिसके बाद पर परिजन द्वारा दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
अस्पताल में चल रहा ईलाज
वहीं गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव में ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे अधेड़ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घायलों को परिजन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है.

Recent Comments