नालंदा(NALANDA):नालंदा जिले दीपनगर स्थित पंचाने नदी में मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया.जहा प्रतिमा विसर्जन से पहले नहाने के दौरान तीन युवक पंचाने नदी की तेज धार में बहकर डूब गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश में जुटी है.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
डूबे किशोर बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले के रहने वाले मंदीप कुमार, सागर कुमार और मोहित कुमार है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन की तैयारी चल रही थी और पूजा समिति के लोग माता की आरती में व्यस्त थे.इसी बीच कुछ युवक नदी में स्नान करने उतर गए. अचानक तेज बहाव में चार युवक बहने लगे.इनमें से एक किसी तरह किनारे आ गया, लेकिन बाकी तीन गहरे पानी में समा गए.स्थानीय लोगों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई.
पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रतिमा विसर्जन के लिए कोसुक में निर्धारित स्थल बनाया गया था, लेकिन झींगनगर पूजा समिति ने हथियाखाड़ के पास विसर्जन किया. इसी दौरान 3 लोग नदी में नहाने लगे और हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया.एसडीआरएफ की टीम लगातार युवकों की तलाश कर रही है.

Recent Comments