पटना(PATNA):झारखंड में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज को लेकर केंदीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन की सरकार पर जोरदार हमला बोला है.शिवराज चौहान ने झारखंड सरकार पर युवाओं को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाया है.

5 साल बाद भी युवाओं को नहीं दी गई नौकरी-शिवराज सिंह चौहान

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड  के युवाओं को रोजगार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था,लेकिन 5 साल गुजर गए चुनाव आने वाला हैसरकार ने युवाओं को ना तो रोजगार दिया और ना ही बेरोजगारी भत्ता दिया है.

नौकरी मांगने पर लाठीचार्ज करवाते हैं हेमंत सोरेन-शिवराज सिंह चौहान

जब झारखंड के युवा रोजगार माँगने बेरोजगारी भत्ता माँगने सड़को पर उतरते हैं तो सरकार की इशारों पर पुलिस द्वारा पिटाई कि जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए कहा है कि आज बीजेपी के युवा मोर्चा पर उनकी पुलिस ने लाठी चलाई है आनेवाले विधानसभा चुनाव में उन पर भारी पड़नेवाला है.