बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय जिले में एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कोरिया स्थित बूढ़ी गंडक नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला.मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत हैवतपुर पंचायत के कोरिया गांव, वार्ड नंबर 4 के निवासी रामवृक्ष चौधरी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड पंच थे.

पढ़ें मामले पर स्थानिय लोगों ने क्या कहा

स्थानीय लोगों का कहना है कि रामवृक्ष चौधरी कल सुबह किसी काम के लिए बेगूसराय न्यायालय गए थे, लेकिन रात तक वह अपने घर वापस नहीं आए. जब सुबह बूढ़ी गंडक नदी में एक लाश बहती हुई मिली, तो उसकी पहचान रामवृक्ष चौधरी के रूप में की गई. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

परिजनों ने मौत को बताया रहस्यमयी

मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रामवृक्ष चौधरी की मौत एक बड़ा रहस्यमय है, और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.