मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी में चुनाव को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है जो निर्वाचन पदाधिकारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.मोतिहारी के सुगौली विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद के अमीर खां टोला वार्ड संख्या 12 स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमूई, सुगौली में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय की रसोइया ने रूम का दरवाजा खोला तो सैकड़ों की संख्या में vvpat की पर्चियां जमीन पर बिखरी पड़ी मिली.बताया जाता है कि इस विद्यालय में बीते दिन दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव कराया गया था.
पढे क्या है ग्रामीणों का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदान समाप्त होने के बाद शाम करीब चार बजे कुछ अधिकारियों द्वारा vvpat की पर्चियां प्लास्टिक में बांधकर बगल बहने वाली सिकरहना नदी में फेंक दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों का जमावड़ा स्थल पर लग गया.इधर, मामले को लेकर उम्मीदवार धरने पर बैठ गए हैं और जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अधिकारियों ने कहीं जांच की बात
फिलहाल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने वाले है, जिसके बाद रूम खोलकर पर्चियों की पुष्टि की जाएगी.घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ विद्यालय परिसर में उमड़ पड़ी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जांच के बाद प्रशासनिक कार्रवाई किस दिशा में जाती है.मौके पर सदर एसडीएम स्वेता भारती व सुगौली प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन किरण के पहुचने के बाद उक्त विधालय का रूम के तला खोला गया.जहा एसडीओ के तथा तीन दल के प्रत्याशी अंदर गए जहा बारिकी से जांच पड.ताल कर सुरक्षित सभी पेपर रख लिया गया.

Recent Comments