भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.जहा मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया गांव में एक दामाद ने ससुराल में घुसकर अपनी सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.मृतका की पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मो. शेख इकबाल की 55 वर्षीय पत्नी बीबी कौशर के रूप में हुई है.

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, आरोपी दामाद मोहम्मद आफताब का लगभग एक साल पहले अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था. इसके बाद उसकी पूर्व पत्नी ने करीब तीन महीने पहले अपने देवर से शादी कर ली.इसी बात से नाराज होकर आरोपी लगातार उस पर दबाव बना रहा था कि वह फिर से उसके साथ रहे. लेकिन जब परिजन और पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने ससुराल में खून-खराबा कर डाला.

हत्या के बाद हड़कंप

बताया जाता है कि आरोपी ने पहले सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर में अपनी पूर्व पत्नी को भी चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.