पटना(PATNA): इन दिनों प्रेम का महापर्व कहे जानेवाला वेलेंटाइन डे वीक चल रहा है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है, जिसमे अलग-अलग दिन को प्रेमी जोड़े सेलिब्रेट कर रहे है, जो 14 फरवरी तक चलनेवाला है.जिसको लेकर प्रेमी जोड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इसको लेकर अब विरोध के सुर भी उठने लगे है.अगर आप राजधानी पटना में रहते है, और वैलेंटाइन डे वीक सेलिब्रेट करने का सोच रहे हैं तो आपको सावधान हो जायें और इस खबर को एक बार जरुर पढ़ लें.
वेलेंटाइन डे पर सावधान हो जायें प्रेमी जोड़े
पटना में वेलेटाईन को लेकर हिन्दू भवानी सेना ने भी विरोध को लेकर कमर कस ली है, और पूरे पटना में पोस्टर लगाकर विरोध जताया है, साथ ही अपने अंदाज में लाठी चलाने की बात कही है. साथ ही कहा है कि इसी दिन पुलवामा हुआ था इसलिए वीर सैनिकों को याद करें. पोस्टर में बताया है कि वेलेंटाइन डे के नाम पर मोहब्बत के नाम पर चॉकलेट से शुरू होकर 14 फरवरी आते ही जो गंदा खेल होता है, पटना में यदि ऐसी अश्लीलता, नंगापन, धर्मांतरण और लव जिहाद करोगे तो हिंदू शिवभवानी सेना के कार्यकर्ता टोली बनाकर ऐसे लोंगो पर नजर रख रही है.
पटना में वेलेटाईन को लेकर हिन्दू भवानी सेना ने कमर कस ली है
हिन्दू भवानी सेना की ओर से कहा गया है कि यदि कोई वेलेटाईन के नाम पर अश्लीलता करता दिखेगा, तो उसे लठ-डंडा बजाकर सबक सिखाने का काम किया जायेगा. वेलेंटाइन डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था, इसलिए इस दिन पुलवामा के वीर सैनिकों को सम्मान दे.

Recent Comments