भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार विधानसभा चुनाव को महज कुछ दिन ही बाकी है ऐसे में सभी बड़े नेता, विधायक, सांसद अपने-अपने कामो में लगे हुए है जिसको लेकर आये दिन चर्चा में रहते है लेकिन बिहार के कुछ ऐसे भी नेता है जो राजनीति से हटकर अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहते है इन नेताओं में विधायक गोपाल मंडल का नाम भी शामिल है.जो कभी उल्टी सिधी हरकतें और बयानों को लेकर हमेशा सुरखियों में रहते है.एक बार वह अपने डांस की वीडियो को लेकर चर्चा में है जिसमे वे जमकर डांस कर रहे है और रोकने पर एक युवक को थप्पड़ भी जड़ते दिख रहे है.

मंच पर डांस करते हुए बहकने लगे विधायक जी

भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा के जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमें वह काफी झूम-झूमकर नाच रहे है कुर्ता भी उठा रहे है और ठुमके लगा रहे है.इस वक्त एक युवक उन्हें रोकने की कोशिश करता है क्योंकि वहां डांस में बहके जा रहे थे, लेकिन उन्हें ये बात अच्छी नहीं लगी और युवक को थप्पड़ मार दिया.

पढे क्या है पूरा मामला 

आपको बता दे कि दुर्गा पुजा के उपलक्ष्य मे विधायक जी के ही रेस्टोरेंट बिग डैडी मे डांडिया नाइट का आयोजन रखा गया था मंच पर कलाकार सहित कई लोग मौजुद थे विधायक गोपाल मंडल भी मंच पर पहुचे और डांडिया नाईट के दौरान एक गाने पर विधायक जी मस्ती के मूड में दिखे और नाचने लगे इसी दौरान समर्थको ने विधायक जी को डान्स करने से रोका तो विधायक गोपाल मंडल ने समर्थक को तमाचा मार दिया.मंच पर मौजूद गोपाल मंडल के बेटे ने बीच बचाव कर माहौल को संभाला अब ये विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.