हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाजीपुर दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. जन संवाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री अपने वाहन की ओर बढ़े, उसी समय उपस्थित आम लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा

स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर "गो बैक" के नारे लगाए गए.मौके पर मौजूद लोगों ने डिप्टी सीएम के वाहन तक पहुंचते ही हंगामा तेज कर दिया और पटेल विरोधी नारेबाजी करते रहे.

सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित

हालांकि प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा. इस घटनाक्रम से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारी और नेता असहज नजर आए.