बिहार(BIHAR):कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के हरिजन टोला में एक सनकी पति ने सोमवार शाम को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह थाने पर पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए थाने में कहा कि उसने अपनी पत्नी को हत्या कर दिया है. यह सुन थाने में मौजूद सभी चौक गए. दरअसल पत्नी पूरनी देवी (26 वर्ष) के तीन बच्चे है, जिसमे 2 पुत्र और एक पुत्री है. पूरनी देवी का मायके कदवा थाना अंतर्गत कुम्हारी गांव में रहती थी.
मृतका का था अवैध संबंध
घटना के बारे में मृतिका की मां सविता देवी ने बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, इस आवेश में आकर पति शिवा राय ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं मृतिका के पुत्र ने बताया कि उसकी मां का गांव के ही एक व्यक्ति सुजीत कुमार के साथ अवैध संबंध था.
पति ने किया पत्नी की हत्या
मृतिका के पुत्र ने कहा कि उसके पिता तीन दिन पहले दिल्ली से आये थे और अपनी पत्नी को घर में न देख कर काफी परेशान हुए, कुछ देर बाद पता चला कि वो सुजीत के घर मे है. वहीं इसी मामले को लेकर घर में दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुआ, फिर कुछ देर बाद दोनों में मार पीट हुई. इन सब के बाद गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दिया.
खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया
इस घटना के बाद आरोपी पति आबादपुर थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया अपना गुनाह कबुलते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. उसका शव घर पर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारिओं की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच किया. जांच उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया गया.

Recent Comments