मोतिहारी(MOTIHARI): आजकल के आधुनिक युग में लोग मोबाइल के बिना नहीं रह सकते हैं. सारा काम आज कल मोबाइल से ही होता है. इसलिए लोग 24 घंटे फोन में ही घुसे रहते हैं. कुछ लोगों की तो फोन चलाने के आदत होती है. कुछ लोग मोबाइल देखते हैं इतना ज्यादा खो जाते हैं कि उनके आस-पास क्या कुछ चीजें हो रही हैं उन्हें खबरें तक नहीं होती हैं. बिहार के मोतिहारी जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां फोन देखने में एक युवक इतना ज्यादा मशगूल हो गया कि चाबी नेलकटर और चाकू निगल गया.
पढें कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले की जानकारी तब लगी जब युवक की माँ अपने गोदरेज अलमीरा का चाबी खोज रही थी उसे जब चाबी नहीं मिला तो अंत में वो अपने बच्चे से चाबी के बारे में पूछी तो उसने बताया की वो तो चाबी निगल गया है.यह बात सुनते ही परिवार वाले बेचैन हो गए और आनन् फानन में उसे अस्पताल ले जाकर अल्ट्रासाउण्ड कराया गया तो सब के होश उड़ गए.
ख़तरे से बाहर है युवक
डॉक्टर ने बताया कि इस युवक के पेट के अंदर चाबी के गुच्छा के अलावा अन्य कुछ समान भी है.फिर चिकित्सक ने जब ऑपरेशन किया तो युवक के पेट से चाबी का गुच्छा , नेलकटर और चाकू निकला,युवक पूरी तरह खतरे से बाहर है.
पढें डॉक्टर ने क्या कहा
इस संबंध में ऑपरेशन कर रहे डॉ अमित कुमार ने बताया कि युवक की उम्र उम्र लगभग 20 वर्ष है और उसके पेट से ऑपरेशन में 2 नेलकटर 3 चाबी और एक बंद चाकू निकाला गया है.यह ऑपरेशन काफी क्रिटिकल था लेकिन बच्चा खतरे से बाहर है.डॉ अमित कुमार ने बताया कि युवक यूट्यूब देखने में इस तरह का कारनामा किया है. इसलिए लोगो को सचेत रहने की जरूरत है.

Recent Comments