पाकुड़ (PAKUR) : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव के पास एसबीआई के सीएसपी संचालक रंजीत भगत से 2 लाख 95 हजार रुपए, लैपटॉप और बाइक लूट ली गई. घटना उस समय हुई जब रंजीत रोज की तरह अपने केंद्र जा रहे थे. दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बोका मोड़ के पास उन्हें रोका और हथियार का डर दिखाकर लूटपाट की.
वारदात के बाद आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की ओर भाग गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक बाइक सहित रंजीत की बाइक बरामद कर ली है. जांच में यह सामने आया कि बदमाशों ने रंजीत की गतिविधियों की पहले से रेकी की थी. तीनों आरोपी फिलहाल अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा के बीच जंगल में छिपे हुए हैं. पुलिस ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments