गिरिडीह :भारत सरकार द्वारा थाई मांगूर मछली के व्यापार में स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी यह अवैध कारोवार रुकने का नाम नहीं लें रहा है. ताज़ा मामला डुमरी के कुलगो टोलप्लाजा का है जहाँ स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाई मांगूर मछली से लदे एक ट्रक को पकड़ कर डुमरी पुलिस को सौंप दिया.इधर पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए चालक और उपचालक को हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
इधर सूत्रों की माने तो डुमरी के कुछ लोग इस अवैध कारोबार में जुटे हुए हैं और फर्जी बील्टी और कागजात के जरिए हाईवे में तेजी से प्रतिबंधित मांगुर मछली की गाड़ी पार होती है जो बंगाल से चल कर एन एच 19 के रास्ते बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाती है. फिलहाल पुलिस इस अवैध धंधे में सम्मलित धंधेबाजो की खोजबीन व आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. अब पुलीसिया जांच के उपरांत ही यह पता चल पायेगा की किसके इशारे पर इस प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली का अवैध धंधा फल फूल रहा है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार

Recent Comments