दुमका (DUMKA) : दुमका में लकड़ी माफिया सक्रिय हैं. जंगल से कीमती पेड़ काटकर बड़े पैमाने पर कारोबार कर रहे हैं. समय समय पर वन विभाग की कार्रवाई भी होती है. कुछ दिन सामान्य रहने के बाद माफिया फिर से सक्रिय हो जाते है. एक बार फिर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए मूल्य की लकड़ी को जब्त करते हुए एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

जामा थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई, काफी मात्रा में लकड़ी बरामद

जामा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे लकड़ी के अवैध कारोबार की सूचना वन प्रमंडल पदाधिकारी को मिली. सूचना पर संलग्न पदाधिकारी पुष्कर काले और वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह के साथ वनरक्षी और वनपाल की टीम बनाई गई, जिसमें बासुकीनाथ चतुर्वेदी और सुदेश रंजन और सुधांशु कुमार शामिल थे. टीम द्वारा जामा थाना क्षेत्र के महारो में दो जगह पर रखे बड़े पैमाने पर अवैध लकड़ी बरामद किया. उसके बाद टीम दलदली में धावा बोला तो वहां भी कीमती लकड़ी बरामद हुई. लकड़ी को जब्त कर हिजला पश्चिमी रेंज में लाया गया.

एक कारोबारी गिरफ्तार, दो फरार, जप्त लकड़ी की कीमत लगभग ₹12 लाख

एक लकड़ी माफिया राजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दो आरोपी फरार हो गया है. वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपया है. अधिकारी ने बताया कि सभी लकड़ी माफिया पर कड़ी कारवाई की जाएगी.