पलामू (PALAMU): पलामू जिले में पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक, 10 नवंबर को पिपरा थाना क्षेत्र के चपरबार गांव के पास पुलिस और अंचल प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर तीन हाइवा कोयला जब्त किया.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में कोयला जमा किया गया है. इस सूचना के बाद पिपरा थाना प्रभारी विमल और अंचल अधिकारी की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान लगभग तीन हाइवा कोयला बरामद किया गया, जिसे जब्त कर थाना लाया गया है.
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि कोयला कहां से लाया गया और इसमें किन लोगों की भूमिका रही.
अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा या भंडारण नहीं करने दिया जाएगा. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Recent Comments