टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया भर में वैसे तो साँप की हजारों प्रजातियां पाई जाती है जिसमें से टॉप फाइव में कोबरा भी शामिल है.ब्लैक कोबरा को देखते ही लोग अपना रास्ता बदल लेते है.उसकी शरीर की बनावट ऐसी है कि देखते ही लोग लोगों का पसीना निकल जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चाचा खतरों के खिलाड़ी बन चुके है और कोबरा के साथ ही लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे है.
लोगों को नहीं हो रहा है अपनी आंखों पर विश्वास
सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखकर इंसान को इतना डर लगता है और वह चाहता है कि उसका सामना ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर एक चाचा ने ब्लैक कोबरा के साथ लिप लॉक कर लिया है.यह वीडियो इतना ख़तरनाक है कि देखकर ही लोग हैरान हो रहे है. आखिर चाचा के पास इतना हिम्मत आया कहां से कि कोबरा के साथ ही लिप लॉक कर लिया.वीडियो को देख कर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि असली है या एआई जेनरेटेड वीडियो है.
काफ़ी ख़तरनाक है वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कोबरा को बड़ी सहजता से पकड़ते हैं. ना उनके चेहरे पर डर है, ना ही किसी तरह की घबराहट. वे कोबरा को ऐसे थामते हैं जैसे कोई खिलौना हो. सबसे चौंकाने वाली बात तो तब होती है जब चाचा इस खतरनाक सांप को चूम लेते हैं. इतना ही नहीं, वे कोबरा का सिर अपने मुंह के पास ले जाकर उसे लिपलॉक करते हुए दिखाई देते हैं. ये दृश्य इतना अप्रत्याशित है कि आसपास मौजूद लोग दंग रह जाते हैं.
सांप का बचाव करने पहुंचे चाचा
बताया जा रहा है कि चाचा सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे जिनके पास ना तो कोई सुरक्षा का इंतजाम थाना ना कोई सावधानी बरती और नंगे हाथ पहुंच गए कोबरा को पकड़ने के लिए.उसके बाद जो हुआ उसको देखकर लोग हैरान रह गए कि चाचा ने ना सिर्फ उसे सुरक्षा उपकरनों के बिना पकड़ा बल्कि उसके साथ लिप लॉक भी किया.विशेषज्ञों के मुताबिक, कोबरा को इस तरह संभालना न केवल गैरजिम्मेदारी है, बल्कि ये दूसरों के लिए गलत संदेश भी दे सकता है. कई बार लोग ऐसे वीडियो देखकर बिना जानकारी और अनुभव के सांपों के करीब जाने की कोशिश करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है.
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रहा है वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. अब तक इसको मिलियन व्यूज मिल चुके है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है भाई का यमराज के साथ उठना बैठना है.वीडियो पर लोग काफी जोर शोर से कमेंट कर रहे है और साँप से बचने की सलाह भी दे रहे है.

Recent Comments