टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नेपाल में हाल ही में दुनिया को वह दृश्य देखा गया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सोशल मीडिया बैन के खिलाफ युवाओं, खासकर Gen-Z ने ऐसा तूफ़ान खड़ा कर दिया कि संसद, राष्ट्रपति भवन से लेकर सरकारी दफ्तर तक युवाओं के कब्जे में आ गए. प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भागना पड़ा और महज 24 घंटे में नेपाल की सत्ता और स्थिरता दोनों ही खाली हो चुकी है. अब नेपाल प्रकरण में जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही है वो है Gen Z. ऐसे में क्या आपने कभी सोच है की Gen Z, Gen अल्फा, Gen मिलेनियल क्या है और इनके बीच क्या अंतर होता है. हम आपको बताते हैं इन जेनरेशन की खासियत.

क्या है अल्फा जेनरेशन :
अल्फा जेनरेशन में वह बच्चे आते हैं, जिनका जन्म 2013 से लेकर 2024 के बीच हुआ है. इन्हें हम मिनी मिलेनियल्स के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि, इनके माता-पिता मिलेनियल श्रेणी के हैं. यह जेनरेशन पूरी तरह से डिजीटल उपकरणों के बीच पली है. ऐसे में यह डिजीटल उपकरणों को लेकर अधिक दक्ष हैं. 

क्या है Gen Z जेनरेशन :
यह वह जेनरेशन है, जिनका जन्म 1996 से लेकर 2012 के बीच हुआ है. इस जेनरेश के समय में ही सोशल मीडिया और वीडियो गेम्स ने अधिक पैर फैलाए हैं. 

क्या है मिलेनियल जेनरेशन :
जिनका जन्म 1981 से 1996 के बीच हुआ है उन्हें मिलेनियल कहा जाता है. यह जेनरेशन अपने माता-पिता के लिए बहुत एडवांस है, तो अपने बच्चों के लिए बहुत पुरानी है. इस जेनरेशन ने सांस्कृतिक मूल्यों के साथ अपना जीवन बिताया है.             

क्या है जेनरेशन X :
यह वह जेनरेशन है, जिनका जन्म 1965 से लेकर 1980 के बीच हुआ है. इस जेनरेशन के समय सिनेमा, कला और संगीत को नया आकार मिला है. साथ ही, इस जेनरेशन ने कलर टीवी और टेलीफोन भी देखा है. 

क्या है जेनरेशन बेबी बूमर्स :
यह वह पीढ़ी है, जिनका जन्म 1946 से लेकर 1964 के बीच हुआ है. इस जेनरेशन ने काफी मेहनत और संघर्ष भी किया है. 

क्या है साइलेंट जेनरेशन :
1928 से 1945 के बीच जन्में लोगोंं को  साइलेंट जेनरेशन कहा जाता है. इन्होंने भारत में अंग्रेजों का साशन सहा है. इस जेनरेशन के लोगों ने महात्मा गांधी को देखा है और भारत के कई महत्त्वपूर्ण आंदोलनों के साक्षी रहे हैं. 

क्या है ग्रेटेस्ट जेनरेशन :
यह जेनरेशन 1901 से 1928 के बीच है. इस जेनरेशन ने बहुत गरीबी देखी है. साथ ही, कई बड़ी लड़ाईयां और बीमारियों का भी सामना किया है.