TNP DESK: अगर आप भी इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी खुफिया एजेंसी में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती निकली है. ये भर्ती 3717 पदों पर निकली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 जुलाई से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
अनरिजर्व : 1537 पद
ओबीसी : 946 पद
ईडब्ल्यूएस : 442 पद
एससी : 566 पद
एसटी : 226 पद
जरूरी योग्यता
आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. में आवेदन करने के लिए साथ ही कंप्यूटर की भी बेसिक नॉलेज होनी चाहिए.
आयु सीमा
इंटेलिजेंस ब्यूरो में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीएच वर्ग को 550 रुपए शुल्क लगेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
44,900 से 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं
अब Apply link पर क्लिक करें
लॉग इन करने के बाद मांगे गई जानकारी के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
अब फॉर्म सबमिट कर एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें
Recent Comments