रांची (RANCHI) :  झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 28 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने प्रारंभिक वक्तव्य में कहा कि इस बजट सत्र के माध्यम से राज्य के विकास की गति तेज होगी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में 17 कार्यदिवस निर्धारित हैं. इस दौरान सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का तृतीय अनुपूरक बजट सदन में आएगा.  वर्ष 2022-23 का बजट भी आना है.

रुपेश हत्याकांड में परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग

सत्र के पहले दिन हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने रूपेश हत्याकांड का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार हत्या में संलिप्त लोगों को बचाने का काम कर रही है. आरोप लगाया कि रूपेश की हत्या 40 से 50 लोगों ने मिल कर की है.  लेकिन पुलिस सिर्फ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे साफ होता है कि सरकार कहीं न कहीं दोषियों को बचाने में लगी है. मनीष जायसवाल ने बरही में रूपेश पांडे की हत्या के मामले में परिवार को 50लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की मांग रखी. साथ ही उन्होंने बजट पर भी सवाल उठाया कहा कि पिछली बार का पैसा 40 प्रतिशत अबतक सरकार ने खर्च नही किया है. फिर इस वर्ष के बजट का क्या करेंगे.

यूक्रेन में फंसे छात्रों पर आवाज

सदन में यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप सिंह यादव ने मामला उठाया. वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बराकर नदी में दो नाव के डूबने से  21 लोगों  जो अभी भी लापता हैं. सदन में पुल बनाने की मांग रखी है. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी बराकर नदी में दो नाव डूबने का मामला सदन में उठाया है.

इनपुट : रंजना कुमारी, समीर हुसैन (रांची)