धनबाद(DHANBAD)- शुक्रवार को देवली स्थित एसके ट्रेडर्स में छापामारी कर 300 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है.जब्त कोयला के कागजातों की जांच की जा रही है. छापामारी जिला खनन विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार की देखरेख में हुई. डिपो धनबाद के कोयला कारोबारी राजीव चौधरी का है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने डिपो के मुंशी अभय तिवारी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

गोविंदपुर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही

बताया जाता है कि हजारीबाग जिले के चौपारण थाना में गत 9 फरवरी को दो ट्रक समेत 48 टन कोयला पकड़ाया था. दोनों ट्रक एसके ट्रेडर्स देवली से कोयला लेकर निकले थे. इसी सिलसिले में जिला खनन विभाग की टीम यहां जांच में आई थी. खनन विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में भादवि की धारा 414 एवं 30 कोल माइन्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में डिपो संचालक राजीव चौधरी, मुंशी अभय तिवारी  और जेएच 10 एएन/9127 नंबर के ट्रक मालिक एवं चालक को अभियुक्त बनाया गया है. गोविंदपुर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है. जब्त कोयला अंजर आलम के जिम्मेनामा में दे दिया गया है. खनन निरीक्षक ने बताया कि मापी में 300 टन कोयला शार्ट पाया गया.

रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह , धनबाद