रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे झारखंड के लोगों की मदद के लिए शुक्रवार को हेल्प लाइन नम्बर जारी किया है. हेल्प लाइन नम्बर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लोगों से साझा किया है.
हेमंत सोरेन ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिख कर झारखंड के लोगों से अपील की है कि जो झारखंड के लोग यूक्रेन में पढ़ने या रोजगार के लिए गए हैं, वह झारखंड सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क करें. उन्होंने यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजनों को भी इस नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी देने की अपील किया है.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार से मिलकर झारखंड सरकार यूक्रेन में फंसे झारखंडवासियों के लिए हर सम्भव मदद उनके वतन वापसी के लिए करेंगे.
Recent Comments