अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 26 फरवरी को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है -

 थाना से 200मीटर की दूरी पर एल आईसी एजेंट को चाकू मारकर पांच हज़ार लूटे : जमशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र में पुर्णेंदु बनर्जी नाम के एक बुजुर्ग को चाकू मारकर अपराधियों ने पांच हजार की लूट कर ली. बुजुर्ग के विरोध करने पर उन्हें घायल कर दिया. (प्रभात खबर)

दीनानाथ हत्याकांड में बृजमोहन को उम्र कैद : बर्मामाईंस के आशीर्वाद होटल के पास दीनानाथ प्रसाद की हत्या के अभियुक्त बृजमोहन सिंह को एडीजे राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने आजीवन कारावास और 10हज़ार जुर्माने की सज़ा सुनाई. घटना 2फरवरी 2018की है जब लोहे के rod से हत्या की गई थी. (प्रभात खबर)

पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलों में सात मार्च से कक्षा एक और इससे उपर की कक्षाओं में offline पढ़ाई होगी - सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के परिचालन नियमित करने के आदेश हैं. साथ ही नर्सरी, केजी(प्ले ग्रुप)की कक्षाएं भी संचालित की जा सकेंगी. हालांकि इसको लेकर अलग से कोई आदेश नहीं है. (प्रभात खबर)

चेक बाऊंस में सूर्य सिंह बेसरा को 2साल की सज़ा : अदालत ने झापीपा अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा को चेक बाउंस के एक मामले में अदालत ने दो साल की साधारण सज़ा सुनाई और चेक की पांच लाख की राशि समेत कुल सात लाख देने की सज़ा सुनाई. बेसरा ने अपील bond दिया जिसके बाद उन्हें ज़मानत मिल गई. (हिंदुस्तान)

डीसी सूरज कुमार का तबादला : जमशेदपुर समेत कई जिलों में नए उपायुक्त की नियुक्ति हुई. सूरज कुमार को स्थानांतरित कर आजीविका मिशन , रांची में कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं जिधव विजया नारायण राव जमशेदपुर(पूर्वी सिंहभूम) की नई उपायुक्त बनाईं गईं हैं. (हिंदुस्तान)

कल दिखेगा विंटेज कारों का जलवा : टाटा स्टील की ओर से क्लासिक और विंटेज कार-बाईक रैली का आयोजन कल होगा जिसमें 1920से लेकर 1980 तक के बीच में बनीं विंटेज गाड़ियां भाग लेंगी. गोपाल मैदान में झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा. (हिंदुस्तान)